ब्रेकिंग् थाना भवन
कस्बे में पूर्व में हुए गिरफ्तार नशा माफिया मेडिकल स्टोर संचालक के भाई के मेडकिल स्टोर पर हो रही है नक़ली सेनेटाइजर की जमकर बिक्री , थानाभवन कस्बे में एक मेडिकल स्टोर संचालक जमकर नकली सैनिटाइजर और महंगे रेटों में बेच रहा है सेनेटाइजर उक्त मेडिकल स्टोर संचालक का भाई पूर्व में जेल जा चुका है जिसको हरियाणा पुलिस ने थाना भवन से रंगे हाथ पकड़ा था लेकिन मेडीकल स्टोर संचालक को प्रसाशन का अब भी कोई भय नही है उक्त मेडिकल स्टोर संचालक शांसन प्रसाशन के आदेशों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहा है
कस्बे में पूर्व में हुए गिरफ्तार नशा माफिया मेडिकल स्टोर संचालक के भाई के मेडकिल स्टोर पर हो रही है