"आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में रही ‘विनसम बेबी शो’ की धूम"
मुजफ्फरनगर 16 फरवरी 2020:- आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल, ए2जेड रोड़, में बेबी शो धूमधाम से मनाया गया। शो में डा. मृदुला मित्तल, डा. गीतांजली वर्मा, डा. वीना अग्रवाल, श्रीमती गुंजन अरोरा, मिस चारू अभय गुप्ता मुख्य अतिथियों तथा जजेज पैनल में जज की भूमिका में उपस्थित रहे। शो में उम्र के अनुसार किड्स को तीन श्रेणियों – बग्स बनी, स्माइली, ट्वीटी में बाँटा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वल से हुआ। सभी प्रतिभागियों ने मंच पर जाकर स्वयं का परिचय, रैम्प वॉक तथा मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। कक्षा-3 की देवशी ने स्वयं हारमोनियम पर भजन की धुन बजा कर एवं गाकर एकल प्रस्तुति दी। शो में प्री-प्राइमरी के बच्चों ने जमकर धमाल किया। अलग-अलग श्रेणी के टोडलर्स ने विभिन्न मुद्राएँ पेश की। अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल की व्यवस्था थी जिसमें कपल गेम, पिक लक, नॉट इन लांग स्कार्फ मुख्य आकर्षण थे। अभिभावकों ने आतुरता तथा उत्साह के साथ सभी खेलों का भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम में सभी राउण्ड के विजेताओं को भव्य पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जजेज ने अभिभावकों से उनके शिशुओं के विषय में रूचिकर तथ्य पूछकर सर्वश्रेष्ठ जागरूक अभिभावक का पुरुस्कार दिया। कार्यक्रम में सर्वोत्तम पुरुस्कार मास्टर श्लोक टंडन तथा मिस नव्या तनेजा विनसम बेबी शो का पुरुस्कार पाकर प्रतिभागियों तथा अभिभावकों का हृदय अति उत्साहित हुआ। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के संस्थापर डॉ. सत्यवीर आर्य ने विद्यार्थियों का मनोबल बढाया। विद्यालय के निदेशक सुघोष आर्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिभागियों, अभिभावकों, विद्यालय के विद्यार्थियों के समूह जिन्होंने कार्यक्रम में प्रत्येक बिन्दु पर अपना योगदान दिया तथा स्टाफ को सराहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्या ने सभी विजेताओं को बधाई दी।