थानाध्यक्ष मंसूरपुर ने दिया क्षेत्रवासियों  को संदेश

 


कोर्ट का फैसला कुछ भी हो इतना याद रखना


"बस इतना याद रखना शहर अपना है लोग अपने है देश अपना हैं"



अयोध्या फैसले से पूर्व मंसूरपुर पुलिस ने कसी कमर


एसडीएम खतौली,क्षेत्राधिकारी खतौली,सेक्टर मजिस्ट्रेट व थानाध्यक्ष मंसूरपुर मनोज कुमार चाहल ने क्षेत्रवासियों के साथ किया फ़्लैग मार्च



मंसूरपुर थानाक्षेत्र में लगे पुलिस मित्रो के साथ  संवाद कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


वही चौकीदारों को कम्बल व टॉर्च वितरित कर रात्रि के गांव में ड्यूटी पर रहने हेतु किया निर्देशित